'आई एम सॉरी, मुझसे गलती हो गई...' श्रद्धा की हत्या के बाद पुलिस से बोला आफताब पूनावाला
Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से कहा कि मैंने श्रद्धा की हत्या है, इसके लिए उसने माफी भी मांगी.
!['आई एम सॉरी, मुझसे गलती हो गई...' श्रद्धा की हत्या के बाद पुलिस से बोला आफताब पूनावाला Shraddha Murder Case Chargesheet Aftab Poonawalla guilty after killing Shraddha says i am sorry it was mistake Delhi Police 'आई एम सॉरी, मुझसे गलती हो गई...' श्रद्धा की हत्या के बाद पुलिस से बोला आफताब पूनावाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/c35d65dbfee11a78de967ec5f998069b1672825432086432_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दायर चार्जशीट के अनुसार, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से कहा, मैंने श्रद्धा वाकर की हत्या की है, कृपया मुझे माफ कर दें, मैंने सबूत नष्ट कर दिए हैं, मैंने गलती की है. कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए सुनवाई की अगली तारीख तय की है. पूनावाला ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात 2018-19 में बंबल एप पर वॉकर से हुई थी और दोनों दोस्त बन गए.
जब उसे पता चला कि वह मुंबई के मलाड में कंसेंट्रिक्स कॉल सेंटर में काम कर रही है, तो उसने भी अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए वहां काम करना शुरू कर दिया. मैंने उसकी कंपनी में नौकरी भी की और हम दोनों को प्यार हो गया. हमारे परिवार हमारे धर्म और जाति के कारण हमारे रिश्ते के खिलाफ थे. इसके बाद दोनों ने नौकरी छोड़ दी और पूर्वी मुंबई के दहिसर स्थित डेकाथियन स्पोर्ट्स स्टोर के रिटेल शोरूम में साथ काम करने लगे.
कब बनाये थे पहली बार शारीरिक संबंध बनाए
पूनावाला और वाकर ने मई 2019 में पहली बार शारीरिक संबंध बनाए. यह वह समय था जब उनके परिवार को घर में एक प्रेगनेंसी टेस्ट किट मिली और उन्हें पता चला कि वह और पूनावाला एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद अक्टूबर 2019 में दोनों ने पूर्वी मुंबई के नया गांव के किनी कॉम्प्लेक्स में किराए का मकान लिया और लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे.दिल्ली पुलिस ने निर्विवाद आरोप पत्र बनाने की कोशिश की है और उसे उम्मीद है कि वह अदालत के सामने अपना मामला साबित कर देगी.
पैसे की दिक्कत की वजह से होने लगा था लड़ाई
श्रद्धा और पूनावाला के बीच लड़ाई तब और तेज हो गई जब घर के खर्च उठाने की बात हुई. पैसे कि समस्या लागातार दोनो के बीच बनी हुइ थी. पैसे के कमि होने के कारण श्रद्धा ने पूनावाला को गाली गलौज करने लगती थी. पूनावाला पुलिस से कहा कि इन सब कारण से उसकी हत्या कर दिया.
ये भी पढ़ें : Mumbai Cyber Fraud: वीडियो के हर लाइक पर 50 रुपए का वादा और फिर...इस फ्रॉड से हो जाएं अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)