भोपाल : मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के जबलपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सब इंस्पेक्टर उषा सोमवंशी कानून तोड़कर गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों को फटकार लगा रही थीं.


कानून पालन करने की जगह पुलिसकर्मियों से ही बदतमीजी कर रहे थे


गाड़ी में जो लड़के सवार थे वो कानून पालन करने की जगह पुलिसकर्मियों से ही बदतमीजी कर रहे थे. अब खबर ये है कि कानून का पालन करने वाली सब इंस्पेक्टर उषा सोमवंशी का सिर्फ तबादला ही नहीं किया गया है, उनका कद भी घटा दिया गया है. चौकी प्रभारी के पद से हटाकर उन्हें सिटी एसपी के दफ्तर में तैनात कर दिया गया है.