नई दिल्ली: एक 40 साल की भारतीय महिला ने अपनी मेड को इतना टार्चर किया कि उसकी जान चली गई. घटना सिंगापुर की है और महिला को इस कांड के लिए दोषी पाया गया है. स्थानीय पैरवीकारों का कहना है कि इस घटना में महिला ने अमानवीय हरकतें कीं. इससे 24 साल की म्यामांर मूल की महिला की जान चली गई.


बताया गया है कि उसे भूखे रखा गया, गालियां दी गईं, शारीरिक यातनाएं दी गईं और यह सब इतना हुआ कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. आरोपी भारतीय महिला का नाम गायत्री बताया गया है. न्यूज एशिया चैनल की रिपोर्ट के अनुसार महिला अपनी मेड को मारती थी और खाना भी नहीं देती थी. यातनाओं की वजह से उसका वजन 24 किलो मात्र रह गया था.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसकी मौत की वजह ब्रेन इंजरी बनी जो गले पर वार के कारण हुई थी. उसे खाना नहीं दिया जा रहा था और जंगले के ग्रिल से बांध कर रखा गया था. इस मामले में गायत्री को उम्र कैद की सजा मिल सकती है. उसे 28 अपराधों में दोषी पाया गया है. इसमें कई संगीन मामले भी हैं. इसके साथ ही 87 अन्य आरोपों को लेकर भी चर्चा की जा रही है.


बताया जा रहा है कि मई, 2015 में मेड गायत्री के घर पर काम करने के लिए आई थी. उसे अपने तीन साल के बच्चे को पालने के लिए इस नौकरी की जरूरत थी. वह एक अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी. पुलिस ने गायत्री के घर से सीसीटीवी फूटेज भी मिला है. इस घटना के बाद से भारतीय समाज के लोग भी भर्त्सना कर रहे हैं.


मेड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी 31 चोट के नए निशान मिले हैं जबकि 47 पुराने घावों का पता चला है. वकीलों ने इस मामले में कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.


यह भी पढ़ें: 


जाली FB अकाउंट से गिरोह फैलाता था 'हुस्न का जाल', 175 अकाउंट हुए सील


इन 10 मामलों में गैंगस्टर रवि पुजारी को मुंबई पुलिस ने अपनी कस्टडी में ली