पूर्वी चम्पारण: पूर्वी चम्पारण के ढाका से राजद विधायक फैसल रहमान से रंगदारी मांगने वाला अपराधी कोई और नहीं राजद का ही नेता फैसल आलम है जिसे पुलिस ने सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है. इसने शनिवार को एसएमएस भेजकर विधायक से दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी. अपराधी फैसल आलम को पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के राक्सिया गांव से गिरफ्तार किया है.

मोबाईल लोकेशन के आधार पर सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस गिरफ्तारी अभियान को सफल बनाया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रुन्नीसैदपुर प्रखण्ड राजद अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रखंड अध्यक्ष है. पूर्व से आपराधिक छवि का फैसल आलम को पटना के एक चिकित्सक से रंगदारी मांगने के मामले में कंकड़बाग पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

गिरफ्तार अपराधी के रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाईल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जो गिरफ्तार अपराधी फैसल आलम के नाम से है. गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को दिए बयान में अपने को राजद विधायक फैसल रहमान से रिश्तेदार होने की भी बात बताया है. मामले को लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.