बहू का पक्ष लेने पर बेटा बौखलाया! कर दी पिता की हत्या
यह घटना बहरोल थाने के मगरदा की हैं. यहां के कमलेश लोधी का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया, पिता बाबू लाल ने विवाद को खत्म करने के मकसद से बहू को मायके भेज दिया. यह बात कमलेश को रास नहीं आई.

मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सागर जिले में एक बेटे ने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बहू के साथ मारपीट करने पर बेटे का विरोध किया था और बहू को मायके भेज दिया था.
इस मामले में पुलिस ने जांच की और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. यह घटना बहरोल थाने के मगरदा गांव की हैं. यहां के कमलेश लोधी का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया. इसके बाद पिता बाबू लाल ने विवाद को खत्म करने के मकसद से बहू को मायके भेज दिया. यह बात कमलेश को रास नहीं आई.
डंडे से पीटा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश को जब पत्नी को मायके भेजे जाने की बात पता चली तो उसने पिता बाबू लाल की डंडों से पीट दिया. बाबू लाल के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई. बाद में कमलेश ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, मगर वह अपनी योजना में सफल नहीं हो पाया.
इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस उमराव सिंह ने संवाददाताओं केा बताया है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और साथ ही आरोपी ने पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें –
शख्स ने हवा में छलांग लगा दिखाया गजब का स्टंट, एक ही झटके में पार कर गया नदी
21 साल की मॉडल को गंवाने पड़े दोनों पैर, फिर भी अपने जीवन से है खुश, ऐसे मनाया अपना जन्मदिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

