IPL के दौरान शख्स ने सट्टेबाजी में लाखों रुपये गंवाए, पैसे ना मिलने पर पिता की हत्या की
पिता की हत्या करने के बाद बेटे ने पुलिस में उनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
रोहतक: ऐसा कहा जाता है कि जब किसी भी चीज का जुनून हद से बढ जाता है तो वह किसी की जान भी ले सकता है. ठीक ऐसा ही हरियाणा के रोहतक में देखने को मिला है, जहां आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी में लाखों रुपये हारने वाले एक नाबालिग बच्चे ने पैसे के लिए अपने अपने पिता को ही मार दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता ने बेटे को कर्ज चुकाने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक 10 मई को बेटे ने पिता की गला रेत कर हत्या कर दी थी. इसके बाद मार्केट के लोगों ने हत्या की जांत के लिए बंद का एलान किया. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि नाबालिग आईपीएल के मैचों के दौरान लाखों रुपये का सट्टा हार गया था.
लाखों रुपये हारने के बाद बेटे ने पिता से कर्ज चुकाने के लिए पैसे मांगे, लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया. इसी वजह से बेटे ने अपने पिता की ही हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बेटे ने अपने पिता के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई.
दोषी पड़ोसियों की सर्च टीम बनाकर उन्हें उस जगह ले गया, जहां पर उसने अपने पिता के शव को रखा था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. लेकिन जांच के दौरान बेटे के बयान में बदलाव होने पर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद हिरासत में लिए जाने पर बेटे ने पिता की हत्या करने की बात को कबूल लिया.