महाराष्ट्र: फिल्मी डायलॉग बोलते हुए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
नागपुर में एक जिम ट्रेनर ने अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया आरोपी वारदात के दौरान हिंदी फिल्मों के डायलॉग बोल रहा था.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फिल्मी डायलॉग बोलते हुए अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी इतना हिंसक हो गया कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
दरअसल मामला नागपुर के हुडकेश्वर इलाके का है जहां युवक अचानक गुस्से में उठा और फिल्मी डायलॉग बोलते हुए अपने पिता की गर्दन पर दांत से काट लिया. जिससे खून बहने लगा. इसके बाद भी युवक नहीं रुका और अपने पिता को खींचता हुआ बरामदे में ले गया. जहां उसने अपने पिता का गुप्तांग काट दिया जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान 25 साल के विक्रांत पिल्लेवर के रूप में हुई है. विक्रांत पेशे से जिम ट्रेनर बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया घटना के बाद आरोपी इतना हिंसक हो गया था कि उसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
हुडकेश्वर थाने के इंस्पेक्टर राजकमल वाघमारे ने बताया कि आरोपी घटना के दौरान फिल्मी डायलॉग बोल रहा था. बीच बचाव करने पर आरोपी ने अपनी मां और बहन को भी धमकी दे डाली. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें
बिहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, संपत्ति विवाद के चलते दिया गया वारदात को अंजाम लॉकडाउन में जरूरी काम से घर से निकलें तो सावधान होकर निकलिए, कहीं लूट का शिकार ना हो जाएं आप