दिल्ली: पति-पत्नी का ‘सोनी-मोनी गैंग’ पुलिस की गिरफ्त में, सिर्फ महिलाओं को बनाते थे निशाना
पुलिस को शक है कि यह और भी किसी तरह के मामलों में शामिल हो सकते हैं, जिसके बारे में उनसे विकासपुरी थाने में पूछताछ की जा रही है. ये दोनों बाइक या स्कूटी से सड़क पर निकलते हैं और पलक झपकते ही लेडीज पर्स या मोबाइल झपटकर फरार हो जाते हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस ने पति-पत्नी के सोनी-मोनी गैंग को गिरफ्तार कर लिया है. ये गैंग सिर्फ महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. पुलिस की इस कार्रवाई से अब लूट के कई मामले उजागर हो सकते हैं. पुलिस को इनके पास से 10 लेडीज पर्स, पांच मोबाइल और एक स्कूटी भी मिली है.
कई वारदातों को अंजाम दे चुका था सोनी-मोनी गैंग
इस गैंग को विकासपुरी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. ये गैंग वेस्ट दिल्ली में झपटमारी और छीना झपटी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. यह दोनों दोनों पति पत्नी सोनी-मोनी गैंग के नाम से फेमस हैं. ये राह चलती महिलाओं से उनका पर्स और मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया की इनके पास से पुलिस को 10 लेडीज पर्स, 5 मोबाइल, चोरी की मोटर साइकिल और स्कूटी सहित 7000 रुपये भी बरामद हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, एक पीड़ित पंकज सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी की जब उसकी पत्नी ई-रिक्शा से मार्केट जा रही थी, तो उसी समय एक लड़का और लड़की काली रंग की बाइक पर आए और उसकी पत्नी के पास रखा हुआ पर्स उड़ाकर फरार हो गए. उस पर्स में सैमसंग मोबाइल, 5000 कैश और कुछ आईडी कार्ड रखे हुए थे. यह घटना विकासपुरी के आदर्श पब्लिक स्कूल के पास हुई थी.
बाइक या स्कूटी से सड़क पर निकलते थे पति-पत्नी पता चला की ये दोनों बाइक या स्कूटी से सड़क पर निकलते थे और पलक झपकते ही लेडीज पर्स या मोबाइल झपटकर फरार हो जाते थे. इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस को शक है कि यह और भी किसी तरह के मामलों में शामिल हो सकते हैं, जिसके बारे में उनसे विकासपुरी थाने में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: आरोपी मौलाना अनवारुल हक गिरफ्तार, सिर कलम करने पर रखा था 51 लाख का ईनाम VIRAL VIDEO: गंभीर रहने वाले ओवैसी का दिखा अलग रूप, मंच पर अचानक लगाने लगे ठुमके अफगानिस्तान: मस्जिद के अंदर धमाकों में अबतक 62 लोगों की मौत, किसी ने नहीं ली धमाकों की जिम्मेदारीमहाराष्ट्र चुनाव: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शुरू की राजनीतिक पारी, शिवसेना में हुए शामिल