नई दिल्ली : एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार लोगों में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता का भतीजा भी शामिल है. बरामद ड्रग्स की कीमत '40 करोड़' रुपये से ज्यादा की आंकी गई है. पुलिस ने कहा कि वे रेव पार्टियों में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रतिबंधित ड्रग की तस्करी में शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम : मासूम की हत्या कर पांच घंटे तक हवस का तांडव करने वाला एक दरिंदा गिरफ्तार
महिपालपुर एक्सटेंशन स्थित एक कार्यालय से गिरफ्तार किया गया
आरोपियों में अवधेश कुमार, चंदन राय, अमित अग्रवाल और अबु असलम कासिम आजमी शामिल हैं. आजमी कथित तौर पर सपा के वरिष्ठ नेता तथा महाराष्ट्र के विधायक अबु आसिम आजमी का भतीजा है. एक खुफिया सूचना के आधार पर कुमार को रविवार रात महिपालपुर एक्सटेंशन स्थित एक कार्यालय से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि गिरोह का सरगना कैलाश राजपूत दुबई में रहता है.
यह भी पढ़ें : वेबसाइट से लेख हटाने के एवज में मांगे दो करोड़, मुंबई में गिरफ्तार हुआ दिल्ली का ब्लॉगर
सोमवार व मंगलवार को अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
जिसके बाद चंडीगढ़ और मुंबई में छापेमारी के बाद सोमवार व मंगलवार को अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि गिरोह दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा और देश के अन्य हिस्सों में होने वाली रेव पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करता था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यहां तक कि संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका तथा मध्य पूर्व के देशों में भी ग्राहकों को ड्रग्स सप्लाई किया जाता था."