जयपुर: राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी के दल ने अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाले तस्कर को कल कोटा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 पिस्तौल एवं नौ मैगजीन बरामद किया है.
पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) उमेश मिश्रा ने बताया कि एटीएस के विशेष दल ने गुप्त सूचना पर कोटा के ढाबादेह बस स्टेंड से अवैध हथियारों के तस्कर और मध्यप्रदेश निवासी मोहन सिंह राजपूत को 8 पिस्तौल एवं नौ मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि बरामद हथियार उच्च गुणवत्ता के है. इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके संपर्कों का भी जानकरी ली ज रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियारों की यह खेप वहां कहां से लाया था और किसको देना था.
अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष से अब तक एसओजी ने सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, चित्तोडगढ़ और कोटा क्षेत्र मे 64 हथियार बरामद कर 28 हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.