प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, कत्ल करने के बाद शव के किए थे 5 टुकड़े
मोहम्मद अयूब नाम के एक शख्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसी की प्रेमिका के कत्ल के आरोप गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल के मुताबिक आरोपी ने अपनी प्रेमिका की न सिर्फ गला रेतकर हत्या कर की, बल्कि उसके शव के 5 टुकड़े कर दिल्ली की बवाना नहर में फेंक कर दिए.
![प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, कत्ल करने के बाद शव के किए थे 5 टुकड़े Special cell of Delhi Police arrested man named Mohammad Ayub Charged of murder प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, कत्ल करने के बाद शव के किए थे 5 टुकड़े](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/31214653/IMG-20190831-WA0022.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोहम्मद अयूब नाम के एक शख्स को उसी की प्रेमिका के क़त्ल के आरोप में गिरफ्तार किया. स्पेशल सेल के मुताबिक आरोपी ने अपनी प्रेमिका की न सिर्फ गला रेतकर हत्या कर की, बल्कि उसके शव के 5 टुकड़े कर दिल्ली की बवाना नहर में फेंक कर दिए.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली के तुर्कमान गेट का रहने वाले 32 साल के मोहम्मद अयूब की शादी साल 2008 में रेशमा नाम की एक लड़की से हुई थी और उसके 3 बच्चें भी है. वो करीब 4 साल पहले जीबी रोड गया था, वहां एक कोठे में उसकी मुलाकात लता उर्फ सलमा नाम की एक महिला से हुई. .
पहली मुलाकात के बाद अयुब अक्सर उसी कोठे में जाने लगा जहां लता होती थी. धीरे धीरे उसकी लता से नजदीकी बढ़ती गयी. एक दिन अयूब ने लता से कहा कि वह इस धंधे को छोड़कर उसके साथ शादी कर ले. लता ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया लेकिन वह लता पर लगातार शादी का दबाव भी बनाता रहा. दबाव के बाद भी लता तैयार नहीं थी क्योंकि अयूब पहले से ही शादीशुदा था.
जब लता शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो अयूब ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके बाद एक साजिश के तहत अयूब लता को एक स्कूटी में बिठाकर 21 अगस्त को बवाना नहर ले गया. वहां ले जाकर उसने लता का गला रेतकर हत्या करने के बाद उसके शव के 5 टुकड़े कर उसे नहर में फेंक दिए.
पुलिस को 21 अगस्त को लता का शव बरामद हुआ, केएन काटजू मार्ग में हत्या का केस दर्ज किया गया. एक सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी मोहम्मद अयूब को तुर्कमान गेट से गिरफ्तार कर लिया, अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
महाराष्ट्र के धुले में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत । पंचनामा में बड़ी खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)