नई दिल्ली: फूलन देवी का नाम तो आपने सुना ही होगा. उनपर प्रकाशित कई खबरें पढ़ी होंगी और शायद उनकी जिंदगी को केंद्र मान कर बनी फीचर फिल्मों पर भी आपकी नजर पड़ी ही होगी. लेकिन, मध्य प्रदेश के भींड में अब एक नया प्रयोग होने जा रहा है. वहां की पुलिस ने एक म्यूजियम तैयार किया है जिसमें डकैतों के सामान प्रदर्शित किए जाएंगे. जाहिर सी बात है इसमें सबसे पॉपुलर फूलन देवी का नाम सबसे आगे होगा.


दरअसल, भींड पुलिस ने एक म्यूजियम तैयार किया है. इसमें फूलन देवी के इस्तेमाल की हुई बंदूक, निर्भय गुर्जर का टेप रिकार्डर और फिरौती या रंगदारी के लिए लिखी गई चिट्ठी के साथ वह चेन भी रखी गई है जिसमें अपहरण के बाद शिकार को बांधा जाता है. इसके साथ ही बॉलीवुड मूवीज के कुछ सीन भी वहां पर तस्वीर के तौर पर लगाए गए हैं.


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का चंबल इलाका अपने खूंखार डकैतों की वजह से दशकों तक दहशत का पर्याय रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस दहशत के पर्याय को खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से जो त्याग किया गया है उसे दर्शाने के लिए यह म्यूजियम बनाया गया है. यहां पुलिस के पास मौजूद 2 हजार से ज्यादा रिकार्ड्स रखे जाएंगे जो पिछले 50 सालों में इकट्ठा हुए थे.


अधिकारी ने बताया कि भींड पुलिस के हेडक्वार्टर में इस म्यूजियम को चार कमरों में बनाया जा रहा है. यहां उन 28 बहादुर पुलिस वालों की तस्वीर भी लगेगी जिन्होंने दहशत कम करने के लिए अपनी जान का आहुति दे दी. खास बात यह है कि जिले के 26 पुलिस थानों से इस म्यूजियम के लिए चंदा इकट्ठा किया था. हेडक्वर्टर को तीन लाख रुपए इसके लिए मिले थे.


यहां पर तस्वीरों, दस्तावेजों और हथियार आदि के अलावा टीवी भी लगी है जिसमें खास वीडियो चल रहे हैं. इन वीडियो में उन लोगों का इंटरव्यू है जिन्होंने दहशत के दिन करीब से देखे हैं. गौरतलब है कि 60 से 80 के दशक तक इस इलाके में डकैतों की काफी दहशत थी. अपहरण कर दो से तीन लाख की फिरौती मांगी जाती थी. बताया जा रहा है कि चंबल में विश्व युद्ध-1 के समय सबसे पहले हथियार आए थे.


आज की तारीख में भी इस इलाके में करीब एक लाख लाइसेंसी हथियार हैं जबकि सूचना के अनुसार सात लाख से ज्यादा अवैध असलहे लोगों के पास हैं. इस म्यूजियम के साथ ही पुलिस पर्य़टन की तैयारी भी कर रही है. उन स्थानों को दिखाया जाएगा जहां बड़े डकैतों जैसे पान सिंह तोमर आदि का एनकाउंटर किया गया था.


यह भी पढ़ें: 


मेरठ में पिता-पुत्र की जोड़ी ने किया घिनौना काम, पति ने भी दिया धोखा


"हनी ट्रैप" में फंसाकर कर रहे हैं लूट, लिफ्ट के नाम पर कार में बैठाते हैं