मुजफ्फरपुर: आय से तीन सौ गुना अधिक संपत्ति रखने के मामले में छापेमारी कर रही विजिलेंस टीम को मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के ससुराल से जांच के दौरान छह लॉकर की चाभियां मिली हैं. एक लॉकर में 18 लाख रुपए और एक में पौने दो लाख के जेवर बरामद किए गए हैं. एक अन्य लॉकर से तीस लाख के जेवर,एक करोड़ 65 लाख के फिक्स डिपॉजिट के कागज बरामद किए गए हैं. बाकी की जांच चल रही है. एसएसपी विवेक कुमार के आवास के साथ-साथ मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में सोमवार से विजिलेंस टीम की छापेमारी चल रही है.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के आईजी रत्न संजय ने इसकी पुष्टि की है. बिहार की विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) की एक टीम ने विवेक कुमार के आवास सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी.
बता दें कि विवेक कुमार के कई ठिकानों पर रेड चल रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने इस बड़ी रेड के लिए कई टीमें लगा रखी हैं. रेड मुजफ्फरपुर से लेकर बिहार के बाहर के कई ठिकानों पर भी हो रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट को एसएसपी विवेक कुमार के बारे में कई शिकायतें मिली थीं. कई दिनों से चल रही जांच के बाद टीम ने प्रिंटर, प्रॉपर्टी के कागज, बैंक पासबुक व अन्य कई अहम दस्तावेजों को कब्जे में लिया है.
संजय ने बताया कि विवेक कुमार पर अपनी आय से तीन सौ गुना अधिक संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप था. विजिलेंस टीम ने बताया हम लोग वारेंट के आधार पर बिहार से छापेमारी करने आए थे जो कुछ मिला है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आय से अधिक संपत्ति मामला: मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के ससुराल से मिलीं छह लॉकर की चाभियां
एबीपी न्यूज
Updated at:
18 Apr 2018 06:02 PM (IST)
छापेमारी कर रही टीम को विवेक कुमार के मुजफ्फरनगर स्थित ससुराल से जांच के दौरान छह लॉकर की चाभियां मिली. एक लॉकर में 18 लाख रुपए और एक में पौने दो लाख के जेवर बरामद किए गए हैं. एक अन्य लॉकर से तीस लाख के जेवर,एक करोड़ 65 लाख के फिक्स डिपॉजिट के कागज बरामद किए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -