एक्सप्लोरर
Advertisement
फिल्म पद्मावत का 'घूमर' गाना बजाने पर दलित दूल्हे की बारात पर हुआ पथराव
उज्जैन के राघवी थाना क्षेत्र में आरक्षक रामप्रसाद की बारात में फिल्म पद्मावत का गाना 'घूमर' बजा तो गांववालों ने पथराव शुरू कर दिया. आरोप है कि गांव के ही राजपूत समाज के लोगों ने इस गाने का विरोध करते हुए बारात पर पथराव कर दिया जिसके बाद हंगामा हंगामे की स्थिति बन गई.
उज्जैन: एमपी के उज्जैन में दलित दूल्हे की बारात पर गांव के ऊंची जाति के लोगों पर पथराव करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
उज्जैन के राघवी थाना क्षेत्र में आरक्षक रामप्रसाद की बारात में फिल्म पद्मावत का गाना 'घूमर' बजा तो गांववालों ने पथराव शुरू कर दिया. आरोप है कि गांव के ही राजपूत समाज के लोगों ने इस गाने का विरोध करते हुए बारात पर पथराव कर दिया जिसके बाद हंगामा हंगामे की स्थिति बन गई.
जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एडिशनल एसपी की गाड़ी में आरक्षक रामप्रसाद की बारात गांव तक पहुंचाई गई. दूल्हा खुद पुलिस की गाड़ी में बैठकर लड़की के घर पहुंचा. इस पूरे मामले में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरक्षक रामप्रसाद शाजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ है.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर गांव में सवर्ण और दलितों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. पूरे मामले में पुलिस को अभी भी आधा दर्जन लोगों की तलाश है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion