उज्जैन: एमपी के उज्जैन में दलित दूल्हे की बारात पर गांव के ऊंची जाति के लोगों पर पथराव करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
उज्जैन के राघवी थाना क्षेत्र में आरक्षक रामप्रसाद की बारात में फिल्म पद्मावत का गाना 'घूमर' बजा तो गांववालों ने पथराव शुरू कर दिया. आरोप है कि गांव के ही राजपूत समाज के लोगों ने इस गाने का विरोध करते हुए बारात पर पथराव कर दिया जिसके बाद हंगामा हंगामे की स्थिति बन गई.
जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एडिशनल एसपी की गाड़ी में आरक्षक रामप्रसाद की बारात गांव तक पहुंचाई गई. दूल्हा खुद पुलिस की गाड़ी में बैठकर लड़की के घर पहुंचा. इस पूरे मामले में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरक्षक रामप्रसाद शाजापुर पुलिस लाइन में पदस्थ है.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर गांव में सवर्ण और दलितों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है. पूरे मामले में पुलिस को अभी भी आधा दर्जन लोगों की तलाश है.
फिल्म पद्मावत का 'घूमर' गाना बजाने पर दलित दूल्हे की बारात पर हुआ पथराव
एबीपी न्यूज
Updated at:
05 Apr 2018 01:18 PM (IST)
उज्जैन के राघवी थाना क्षेत्र में आरक्षक रामप्रसाद की बारात में फिल्म पद्मावत का गाना 'घूमर' बजा तो गांववालों ने पथराव शुरू कर दिया. आरोप है कि गांव के ही राजपूत समाज के लोगों ने इस गाने का विरोध करते हुए बारात पर पथराव कर दिया जिसके बाद हंगामा हंगामे की स्थिति बन गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -