ये घटना सफान नाम के एक स्टूडेंड के साथ हुई. सफान मुजफ्फरनगर के शारडीन स्कूल में 5वीं क्लास में पढ़ता है. आरोप है कि उनकी क्लास की टीचर ने छोटी सी बात पर ऐसा थप्पड़ मारा कि सफान की आंखों की रोशनी चली गई.
सफान का कसूर बस इतना था कि वो बगैर टीचर से पूछे अपने दोस्त की टेबल के पास चला गया था। जिसके बाद उनकी टीचर ने इस बच्चे को ऐसा थप्पड़ जड़ा. जिससे उसकी आंख रौशनी ही चली गई. अपने बेटे की पिटाई से परेशान पिता ने आरोपी टीचर और शारडीन स्कूल प्रशासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शारडीन स्कूल मुजफ्फरनगर का जाना माना स्कूल है और यहां शहर के बड़े अधिकारियों के बच्चे भी पड़ते हैं. फिलहाल आरोपों पर शारडीन स्कूल की ओर से कोई सफाई नहीं आई है.