बुलंदशहर, एबीपी गंगा। सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस ने भाटी की स्कूटी को टक्कर मारने वाली बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है. फिलहाल, हिरासत में लिए गए राजू जाटव और दीपक से पूछताछ जारी है. बता दें कि पुलिस को इस मामले में काफी वक्त से संदिग्ध आरोपियों की तलाश थी.
उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को दादरी की रहने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की औरंगाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. हादसे की वजह बताते हुए छात्रा के चाचा ने बताया था कि वह अपनी भतीजी के साथ किसी काम से जा रहे थे. तभी बुलेट सवार लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. ये बुलेट सवार परेशान करने लगे. कभी बुलेट को आगे दौड़ाते तो कभी पीछे लगा लेते. बाद में बुलेट सवार लोगों ने अचानक से ओवरटेक कर ब्रेक लगा लिए. जिससे कि सुदीक्षा की टक्कर हो गई. हादसे में सुदीक्षा की जान चली गई.
छेड़छाड़ और मौत का यह मामला तुरंत सुर्खियों में आ गया. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी. पुलिस ने आरोपियों पकड़ने के लिए मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जिसके बाद दो संदिग्ध की पहचान हुई. पुलिस ने जब पड़ताल शुरू कि बुलंदशहर के रहने वाले दो आरोपियों पर शक की सूई अटक गई.
बदला लिया था बुलेट का रंग और नंबर प्लेट
दरअसल, सुदीक्षा की मौत के मामले को सुर्खियों में आते ही दोनों आरोपी घबरा गए. दोनों ने मामले से बचने के लिए खूब तरकीबें लगाईं. इसी सिलसिले में दोनों आरोपियों ने बुलेट की नंबर प्लेट को बदलवा दिया. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने बुलेट का रंग भी बदलवा दिया. जब पुलिस इनके पास पहुंची तो बुलेट के रंग और नई नंबर प्लेट ने शक और गहरा कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ेंः
सुदीक्षा भाटी मौत मामलाः यूपी पुलिस का छेड़खानी की बात से इनकार, बताई ये वजह
कभी छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने वाली सुदीक्षा खुद ही बन गई उसका शिकार, कही थी ये बड़ी बात