मुंबई : सोशल मीडिया का असर लोगों की जिंदगी पर बहुत गहराई से पड़ने लगा है. यही कारण है कि कई बार यहां पर हुई हरकतें जानलेवा भी साबित हो रही हैं. इस क्रम में मुंबई से सटे थाने में एक चौंकानेवाली आत्महत्या का मामला सामने आया है.


यूपी : जाली नोटों से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे नेता जी, खुद ही छाप रहे थे पैसे


22 दिसंबर को ट्रेन के नीचे आकार ख़ुदकुशी कर ली


यहां विशाल खाडे नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर हुए मामूली झगड़े की वजह से 22 दिसंबर को ट्रेन के नीचे आकार ख़ुदकुशी कर ली. रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने से ठीक पहले विशाल ने अपनी सेल्फी ली और उससे अपने कुछ करीबियों को भेजा.


कालेधन पर छापा : जिसके पास खाने के पैसे नहीं, उसके नाम पर खुला था लॉकर


विशाल उसकी पत्नी वैष्णवी को भी साथ ले गया था


थाने के वासिंद और खंडवा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर विशाल उसकी पत्नी वैष्णवी को भी साथ ले गया था. दोनों ने पहले सेल्फी ली लेकिन, ट्रेन आनेपर उसने अपनी पत्नी को धक्का दे दिया और खुद जान दे दी. विशाल की शादी कुछ साल पहले हुई थी और उसे 6 महिने की एक बच्ची भी थी.


लड़कों वालों ने शादी से मना किया, मां-बेटी को मार फंदे पर लटका पिता


व्हाट्सएप पर भेजे सुसाइड मैसेज में उसने आरोप लगाया है


फ़ोटो के साथ व्हाट्सएप पर भेजे सुसाइड मैसेज में उसने प्रताणित किए जाने का आरोप लगाया. उसने लिखा कि गाँव के एक व्यक्ति सचिन वेखंडे से उसका व्हाट्सएप पर झगड़ा हुआ था. जिसमें पुलिस ने भी सचिन का ही साथ दिया था. लिहाज़ा उससे तंग आकार वो आत्महत्या कर रहा है.


क्राइम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें