दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 के पायलट मृत घोषित, विमान से बाहर निकल ही नहीं पाए थे
![दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 के पायलट मृत घोषित, विमान से बाहर निकल ही नहीं पाए थे Sukhoi 30 Pilots Declared Dead दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 के पायलट मृत घोषित, विमान से बाहर निकल ही नहीं पाए थे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/07175908/sukhoi-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने असम में दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान सुखोई-30 के लापता दोनों पायलटों को बुधवार को मृत घोषित कर दिया. भारतीय वायुसेना ने कहा, "विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान सुखोई-30 के पायलटों स्क्वाड्रन लीडर डी.पंकज तथा फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. अचुदेव को जानलेवा चोटें आईं."
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : डाक्टर और नर्स की लापरवाही से एक मासूम का दम घुटा, तीन अन्य की भी मौत
पायलट विमान से बाहर निकल ही नहीं पाए
वायुसेना ने कहा कि विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और दुर्घटनास्थल से बरामद कुछ अन्य वस्तुओं के विश्लेषण से पता चलता है कि पायलट विमान से बाहर निकल ही नहीं पाए. विमान का मलबा इलाके की सघन तलाशी के दौरान 26 मई को मिला था.
यह भी पढ़ें : बिहार में स्कूली छात्रा से छेड़खानी का वीडियो वायरल, रेलवे पुल पर मनचलों की काली करतूत
उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था
बीते 23 मई को वायुसेना के तेजपुर एयरबेस से नियमित प्रशिक्षण मिशन पर उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था. तीन दिनों की मशक्कत के बाद मलबा वहीं पाया गया था जहां पर विमान से संपर्क टूटा था. खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान में देरी भी हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)