(Source: Poll of Polls)
सूरत में 'बछड़े का सिर' मिलने के बाद तनाव, पथराव और आगज़नी
अहमदाबाद : शहर के बाहरी हिस्से में स्थित गोडादरा इलाके में सड़क पर कथित तौर पर बछड़े का सिर मिलने से इलाके में आज तनाव हो गया. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के 20 गोले दागने पड़े और असामाजिक तत्वों पर लाठी चार्ज करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : यूपी : 'जानवर' बने पशु तस्तर, रेलवे फाटक नहीं खोलने पर कर्मी की उंगलियां काटी
गोडादरा में सुबह बछड़े का कटा हुआ सिर मिला
सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया, ‘शहर के बाहरी इलाके गोडादरा में सुबह बछड़े का कटा हुआ सिर मिला जिसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत की जो मौके पर पहुंची. सिर दो दिन पुराना लग रहा है.’ अधिकारी ने कहा, ‘इस बीच, कुछ लोग सड़क पर जमा हो गए और पुलिस पर पथराव करने लगे जिसके बाद उन्हें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के करीब 20 गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज भी करना पड़ा. स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया.’
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर 'लाइव' हुआ था 'गैंगरेप', तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
उन्होंने कहा, ‘हमने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. कुछ व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.’ लिमबयात थाने में इंस्पेक्टर केजी लिमबचिया ने बताया कि ‘भीड़ ने दो दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और आगज़नी की. संघर्ष के बाद कारोबारियों ने कामकाज बंद कर दिया.’ गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें : पुणे : सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सनसनीखेज हत्या के मामले में गार्ड पर नजर, हिरासत में
तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े
मंत्री ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हों जिससे शांति प्रभावित हो सकती है. लोग सड़कों पर खबर और अफवाहों की वजह से आए इसलिए पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’
यह भी पढ़ें : दिल्ली में घर में 'छप' रहे थे 2000 के नोट, 18 लाख की जाली करंसी संग 3 गिफ्तार