नई दिल्ली: तुर्की के कुछ संदिग्ध नागरिकों ने क्लोनिंग डिवाइस का इस्तेमाल करके त्रिपुरा में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम से लाखों रुपये निकाले हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. ऐसी जानकारी मिली है कि डेबिट कार्ड्स को क्लोन करने और धोखाधड़ी से पैसे निकालने के लिए उन एटीएम में कुछ डिवाइसेस लगाए गए थे.
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिब्येंदु चौधरी ने कहा कि बैंक को पिछले दो दिनों में ग्राहकों से 45 शिकायतें मिली हैं कि अगरतला में विभिन्न एटीएम से उनके पैसे निकाले गए हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक, कानून और व्यवस्था सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि मामले पुलिस विभाग के साइबर सेल को सौंप दिए गए हैं.
त्रिपुरा पुलिस के साइबर क्राइम विंग की अधीक्षक शर्मिष्ठा चक्रवर्ती ने कहा कि ''प्रारंभिक जांच के अनुसार, कुछ तुर्की के नागरिकों ने कार्ड-क्लोनिंग उपकरणों के माध्यम से बैंक ग्राहकों के लाखों रुपये निकाल लिए हैं.'' उन्होंने कहा, "हम विभिन्न पुलिस स्टेशनों और बैंक शाखाओं से बैंक के ग्राहकों की शिकायतें एकत्र करने की प्रक्रिया में हैं. यह संदेह है कि कुछ तुर्की नागरिकों ने कई एटीएम से पैसे चुराए और त्रिपुरा छोड़ दिया. मामले की जांच अभी जारी है."
यह भी पढ़ें-
Viral: घायल बंदर के इलाज के लिए मेनका गांधी ने तत्काल भेजी कार, नेटिजन्स ने जमकर तारीफ की
गौतम गंभीर बोले- 2011 वर्ल्ड कप में धोनी की वजह से नहीं बना पाया शतक