खुले में शौच कर रही महिलाओं की खींच रहे थे फोटो, विरोध करने पर पीट-पीटकर हत्या
जयपुर : खुले में शौच पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत राजस्थान के प्रतापगढ़ में नगर पालिका कर्मचारियों का एक दल खुले में शौच कर रही महिलाओं की तस्वीरें ले रहा था. दल के कर्मचारियों ने उनके इस प्रयास का विरोध कर रहे अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
नगर पालिका का एक दल खुले में शौच कर रहीं महिलाओं का फोटो ले रहा था
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विवाद उस समय हुआ जब प्रतापगढ़ नगर पालिका का एक दल खुले में शौच कर रहीं महिलाओं का फोटो ले रहा था. वहां मौजूद जफर खान ने जब इसका विरोध किया तो नगर पालिका के दल में शामिल कमर्यिों ने उनकी लात-घूसों से पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें : 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट : 24 साल बाद फ्राइडे को हुआ 'ब्लैक फ्राइडे' का हिसाब
घायल जफर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी
गंभीर रूप से घायल जफर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवा दिया है. घटना के बाद प्रतापगढ़ में तनाव पैदा हो गया है. पुलिस ने प्रतापगढ़ में विशेष रूप से समुदाय विशेष के इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है.
घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मृतक के भाई नूर मोहम्मद की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रतापगढ़ नगर पालिका आयुक्त अशोक जैन के दल में शामिल कमल हरिजन, रितेश हरिजन समेत पांच लोगों के खिलाफ जफर खान की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें : सांप ने डसा तो पति ने पत्नी की कलाई में गड़ा दिए दांत, साथ मरने की थी इच्छा