फेसबुक पर 'लाइव' हुआ था 'गैंगरेप', तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्टॉकहोम : स्वीडन में गैंगरेप के एक सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों ने एक लड़की को उसके फ्लैट में हवस का शिकार बनाया और यह पूरा घटनाक्रम फेसबुक पर लाइव चल रहा था. लोगों ने तो पहले सोचा था कि यह कोई 'प्रैंक' है लेकिन, जब इसकी असलियत सामने आई तो सबके होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें : पुणे : सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सनसनीखेज हत्या के मामले में गार्ड पर नजर, हिरासत में
अब पुलिस उस लाइव वीडियो को हासिल करना चाह रही है. यह वीडियो डिलीट कर दिया गया है. लेकिन, इसे हासिल करने के लिए पुलिस ने फेसबुक कार्यालय से संपर्क किया है. इस मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से दो अफगान के नागरिक हैं जबकि एक स्वीडेन का ही बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में घर में 'छप' रहे थे 2000 के नोट, 18 लाख की जाली करंसी संग 3 गिफ्तार
इस मामले के सामने आने के बाद लोग काफी चकित हैं. क्योंकि, ज्यादातर लोगों को जिनके पास लाइव वीडियो का नोटिफिकेशन गया था उन लोगों ने इसे 'मजाक' समझा था. लेकिन, जैसे ही इसकी गंभीरता उन्हें समझ में आई, पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें : प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, 'फरिश्ता' बनकर पहुंचा पुलिसवाला