Tamil Nadu Crime: शादी करने से नाराज था लड़की का परिवार, दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट- पुलिस कर रही तलाश
Krishnagiri Murder: जानकारी के मुताबिक, जगन ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक लड़की से शादी की थी. मंगलवार को लड़की के पिता और उसके रिश्तेदारों ने जगन को मिलने के लिए बुलाया.
![Tamil Nadu Crime: शादी करने से नाराज था लड़की का परिवार, दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट- पुलिस कर रही तलाश Tamil Nadu Girl Relatives fled after killing a man in broad daylight Police is searching in Krishnagiri Tamil Nadu Crime: शादी करने से नाराज था लड़की का परिवार, दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट- पुलिस कर रही तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/71bff760ef04d39af93bf28b3ba2480d1679462301908398_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Krishnagiri Murder: तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले से एक शख्स की दर्दनाक तरीके से की गई हत्या की घटना सामने आई है. दरअसल, एक शख्स की उस लड़की के माता-पिता और रिश्तेदारों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी, जिससे उसने शादी की थी. मृतक की पहचान जगन के रूप में हुई है और उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है. जगन की हत्या करने के बाद लड़की के पिता और उसके साथी मौके से फरार हो गए.
हत्या के बाद लड़के के परिवार ने किया विरोध प्रदर्शन
इस बीच, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. हत्या के बाद लड़के के परिवारवालों ने पुलिस के सामने कुछ देर के लिए विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, जगन ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक लड़की से शादी की थी. मंगलवार को लड़की के पिता और उसके रिश्तेदारों ने जगन को मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान कावेरीपट्टनम से कृष्णागिरी रोड पर दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बेंगलुरु में हुई थी ऐसी घटना
इसी तरह की मिलती-जुलती घटना बेंगलुरु के मुरुगेशपल्या में इलाके में हुई थी. यहां पर नाम लीला पवित्रा नालमती नाम की 25 वर्षीय महिला को उसके 28 वर्षीय प्रेमी दिनकर बनाला ने हत्या कर दी थी. पिछले पांच सालों से दोनों रिलेशनशिप में थे. दूसरी जाति का होने की वजह से लीला के परिजन उनकी शादी के खिलाफ था. ये बात जब दिनकर को पता चली तो नाराज हो गया और लीला के ऑफिस के बाहर पहुंचकर उसे 17 बार चाकू मारे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर दिनकर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आरोपी दिनकर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Karnataka Crime: नशे में धुत शख्स ने की अपनी पहली पत्नी की हत्या, ढाई साल के बच्चे को भी मारा चाकू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)