बरेली: जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव नहर में फेंका
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक टीचर को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया और पहचान मिटाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया.
बरेली: बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक टीचर को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया और पहचान मिटाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टीचर के शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
बरेली के नवाबगंज निवासी गंगाराम मूलतः गांव प्रेम नगर के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी सावित्री देवी वर्तमान में गांव प्रेम नगर की ग्राम प्रधान भी हैं लेकिन जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक होने के कारण गंगाराम परिवार सहित नवाबगंज कस्बे में आकर रहने लगे. पिछले कुछ समय से चुनावी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों से गंगाराम के परिवार की कहासुनी हुई थी. बताया यह भी जा रहा है कि कुछ दिन पहले गंगाराम पर दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.
हिमाचल के जंगल में मिला 19 साल की लड़की का शव, आरोपी हुआ गिरफ्तार
मृतक की पत्नी का कहना है कि एक शादी समारोह में जाने के लिए वे लोग तैयार हुए थे लेकिन थोड़ी देर बाद किसी ने गंगाराम को आवाज देकर बुलाया और वह उनके साथ चले गए. काफी देर तक परिवार के लोगों ने यह माना कि वह भी समारोह में चले गए हैं इसलिए सभी लोग शादी में चले गए. देर रात तक भी जब वह वापस नहीं आए तो परिवार के लोगों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक लाश को देखा जिसकी पहचान गंगाराम के रूप में हुई.
पुलिस अफसरों का कहना है कि नवाबगंज थाना इलाके में एक जूनियर हाई स्कूल के सहायक अध्यापक की गोली लगी हुई बॉडी मिली है जिस पर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है इसकी जानकारी की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला रंजिश से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है. बाकी परिजनों की तहरीर के बाद कारवाई की जाएगी.