हैदराबाद : तेलंगाना के नालगोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां स्कूल में गए 5 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल वह कतार में खड़े होकर मिड-डे मील के तहत खाना लेने का इंतजार कर रहा था. उसी समय वह वहां रखे खौलते सांभर के कड़ाहे में जा गिरा. जबतक उसे बचाया जाता, देर हो चुकी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Pics : नोटबंदी के बाद 'जहरीली' साजिश, 'जहर' की चंद बूंदों की कीमत लाखों में !
पिछले ही माह उसका दाखिला स्कूल में कराया गया था
'द फाइनेंसियल एक्सप्रेस' के अनुसार पिछले ही माह बालगुरी जयवर्धन का दाखिला स्कूल में कराया गया था. रोज की तरह ही वह 190 लोगों की कतार में लगा था. वह दूसरे नंबर पर खड़ा था. जैसे ही किचन खुला, बच्चों ने धक्का-मुक्की शुरू की और इसी दौरान बालगुरी सांभर से भरे कड़ाहे में जा गिरा. कड़ाहा लगभग खौल रहा था और जबतक रसोईए उसे निकालते वह 80 प्रतिशत जल चुका था.
करोड़ों के खेल में शामिल था कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर, घूस में लिए थे 13 करोड़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मासूब बहुत ही बहादुर था
पहले उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन फिर वहां से उसे रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मासूब बहुत ही बहादुर था. जब उसे गर्म सांभर से निकाला गया तो वह बहुत देर कर अपने पैरों पर खड़ा रहा, जबकि वह 80 प्रतिशत तक जल चुका था. इस बीच रसोईए और स्कूल की हेड मिस्ट्रेस को निलंबित कर दिया गया है.