सरेराह एडवोकेट दंपति की हत्या, हाई-वे पर वारदात का तमाशा देखते रहे लोग
दोनों अपनी गाड़ी में थे और हाईवे से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्हें रोका गया सरेराह हत्या कर दी गई. घटना बुधवार की है
हैदराबाद: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में हाईकोर्ट के एक वकील दंपति की हत्या कर दी गई है. दोनों अपनी गाड़ी में थे और हाईवे से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्हें रोका गया सरेराह हत्या कर दी गई. घटना बुधवार की है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दंपति सामाजिक मुद्दों पर काफी सक्रिय रहती थी. पूरे घटनाक्रम को जब अंजाम दिया जा रहा था तब हाईवे पर काफी लोग मौजूद थे. किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया.
जी. वी. राव और जी नागमनी तेलंगाना हाईकोरर्ट में प्रेक्टिस करते थे. दोपहर बाद सवा दो बजे से ढाई बजे के बीच उनपर हमला किया गया. वो पेद्दापल्ली होकर हैदराबाद आ रहे थे. आश्चर्य की बात है कि हत्यारे बीच रास्ते में कार रोक कर वारदात कर रहे थे और सड़क के दोनों तरफ दर्जनों की संख्या में वाहनों का जाम लगा हुआ था. सब यह नजारा देख रहे थे. यही नहीं कई लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया लेकिन मदद के लिए कोई सामने नहीं आया.
पुलिस का कहना है कि नागमणी की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि राव की सांसें चल रही थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इससे पहले एक मोबाइल वीडियो में उन्होंने एक हत्यारे का नाम भी लिया. जानकारों का कहना है कि राव ने कई स्थानीय नेताओं आदि मुकदमें कर रखे थे. इसके साथ ही उन्होंने एक हिरासत में मौत के मामले में पीआईएल भी दाखिल कर रखा था.
इसके साथ ही दंपति ने आरोप लगाया था कि पुलिस उन्हें काफी परेशान कर रही है. साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग भी की थी. अदालत ने भी तेलंगाना के डीजीपी को साफ कहा था कि डीजीपी इस बात को देखें की पुलिस उन्हें परेशान न करे. अब इस घटना के बाद तेलंगाना हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिशन ने नाराजगी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें:
सहेलियों को आपस में ही हो गया प्यार, घर वालों ने रोका तो सबकुछ छोड़ हुईं फरार
अंचार देख खुद को रोक नहीं पाया डकैत, चार लाख के माल संग डिब्बा भी ले गए