हैदराबाद: दो नाबालिग लड़कियों के अवशेषों को बरामद करने के कुछ दिन बाद मंगलवार को पुलिस ने 28 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया जिसने इनसे और एक अन्य लड़की से दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर शव को तेलंगाना के एक गांव में परित्यक्त सिंचाई कूपों में दफना दिया था. पुलिस ने कहा कि यादाद्री भुवनागिरी जिले के हाजीपुर गांव के रहने वाले एम श्रीनिवास रेड्डी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.


उन्होंने कहा कि लिफ्ट मरम्मत का काम करने वाले रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में भी 2016 में एक लड़की की कथित तौर पर हत्या की थी. इस मामले में उसे एक साल बाद चार अन्य के साथ गिरफ्तार किया गया था. रेड्डी इस मामले में जमानत पर बाहर आया था.


पुलिस ने कहा कि सीरियल किलर अविवाहित है और वह नशे का आदी है. पुलिस के अनुसार वह अक्सर अपने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्में देखता था.


हाजीपुर में हत्याओं में उसकी भूमिका तब सामने आई जब 14 वर्षीय एक लड़की की तलाश में पुलिस ने बीते शुक्रवार को उसके कुएं से शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सच सामने आया.


राचाकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ने 25 अप्रैल को लड़की को तब लिफ्ट दी जब वह स्कूल से लौट रही थी . वह उसे लेकर खेत में बने कुएं पर पहुंचा और वहां उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने लड़की की हत्या कर शव वहीं दफना दिया.


आयुक्त ने कहा कि वह एक अन्य नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या में भी शामिल था. उसका कंकाल भी हत्या के एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद सोमवार को मिला. उन्होंने बताया कि इसी तरह उसने 9 मार्च को एक लड़की को लिफ्ट देकर एक सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया और हत्या के बाद उसके शव को कुएं में दफना दिया.


भागवत ने बताया कि पूछताछ के दौरान रेड्डी ने स्वीकार किया कि अप्रैल 2015 में उसने एक 11 वर्षीय लड़की को अगुवा किया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को एक बैग में भरकर एक अन्य कुएं में दबा दिया. रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों के एक वर्ग ने उसके घर पर हमला कर तोड़फोड़ के बाद आगजनी का प्रयास किया.


गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी पर EC ने लगाया बैन, 72 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगे


भारतीय सेना ने किया स्नोमैन 'येति' के अस्तित्व का दावा, जानिए इस हिममानव की शुरू से अंत तक की कहानी