आतंकी मॉड्यूल: महाराष्ट्र ATS ने रिजवान नाम के एक और संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र एटीएस ने हाल में दिल्ली पुलिस द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे ठाणे जिले के मुंब्रा शहर से पकड़ा गया.
मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस ने रिजवान नाम के एक और संदिग्ध आतंकी को मुम्ब्रा से गिरफ्तार किया है. इसके लिंक भी डी कंपनी से जुड़ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक रिजवान, जाकिर हुसैन शेख के संपर्क में था. जाकिर की गिरफ्तारी के बाद रिजवान ने अपना मोबाइल किसी नाले में फेंक कर सबूत नष्ट करने की कोशिश की थी.
एटीएस ने रिजवान को गिरफ्तार करने के बाद उसका फोन ढूंढ निकाला है. एटीएस अब इस फोन से डेटा रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है. एटीएस को शक है कि एंथनी दाऊद गैंग से है और अपनी पहचान छिपाने के लिए वो एंथनी नाम का इस्तेमाल कर रहा है. वो पड़ोसी देश यानी की पाकिस्तान में रहता है.
पिछले हफ्ते छह कथित आतंकी गिरफ्तार हुए थे
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पिछले हफ्ते मंगलवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से प्रशिक्षण ले चुके दो आतंकवादियों समेत छह लोगों को आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों ने देशभर में कई धमाके करने की कथित तौर पर साजिश रची थी. छह संदिग्ध आतंकवादियों में से एक मोहम्मद शेख मुंबई के धारावी का रहना वाला है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान जाकिर का नाम सामने आया था.
मुंबई में जाकिर शेख के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एटीएस ने शनिवार को मुंबई की एक अदालत को बताया कि जाकिर शेख को महाराष्ट्र और अन्य स्थानों पर विस्फोटकों का इस्तेमाल करके आतंकवादी हमले करने की आपराधिक साजिश के संबंध में गिरफ्तार किया गया. उसने कहा था कि शेख 'पड़ोसी देश के किसी एंटनी' नाम के व्यक्ति के संपर्क में था और एटीएस यह पता लगाना चाहती है कि यह व्यक्ति कौन है तथा षडयंत्र में उसकी क्या भूमिका है. अदालत ने शनिवार को जाकिर शेख को 20 सितंबर तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया था.