जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकियों ने एक बैंक में धावा बोलकर 11 लाख रुपये लूट लिए. आतंकियों ने जम्मू और कश्मीर बैंक की रत्नीपोरा ब्रांच में यह लूट की. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई .


सीसीटीवी विडियो में दिख रहा है कि हथियारों से लैस आतंकियों ने लोगों को बैंक में बंधक बनाया और फिर बैंक से 11 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए. 8 नवंबर को सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से आतंकवादियों द्वारा बैंक लूटने की यह तीसरी घटना है.

आपको बता दें कि नोटबंदी के फैसले के बाद 21 नवंबर को बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में एक बैंक में डकैती हुई जिसमें आतंकवादियों ने 13 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गाए. इसके बाद पुलवामा जिले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक की अरिहाल ब्रांच को 8 दिसंबर को लूट लिया गया था, तब आतंकवादियों ने गोलियां भी चलाईं और कैश लूटकर फरार हो गए. इस डकैती में लगभग 10 लाख रुपये लूटे गए थे.


पीएम मोदी ने नोटबंदी के फैसले के बारे में दिए गए अपने संबोधन में कहा था कि नोटबंदी से सिर्फ कालेधन पर ही लगाम नहीं लगेगा, बल्कि इससे आतंकियों पर भी लगाम लगेगी. पीएम ने कहा था कि आतंकवादियों की फंडिग को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.