ठाणे: ठाणे के कल्याण इलाके में दो लोगों को 199 जिलेटिन की छड़ों और 100 डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया गया है. ठाणे अपराध शाखा की कल्याण इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक संजू जॉन ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर अशोक तम्हाने (28) और समीर धुले (24) को कल मंपदा के पास तलोजा मार्ग से गिरफ्तार किया गया.
जॉन ने कहा, ‘‘वे दोनों कल सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक बैग के साथ स्कूटर से यहां पहुंचे थे. पुलिस का एक दल, एक स्निफर डॉग के साथ वहां मौजूद था, जहां उन्होंने उसे रोक उसके पास से 199 जिलेटिन की छड़ें और 100 डेटोनेटर बरामद किए.’’
अधिकारी ने बताया कि बरामद किए सामान पर पुणे की एक कंपनी का निशान है. अधिकारियों ने बताया कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल नहर निर्माण, भूमि को समतल करने, खनन उत्खनन और चट्टाने तोड़ने के लिए किया जाता है.
उन्होंने कहा, ‘‘भादंवि की धारा 286 और भारतीय विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मंपदा थाने में मामला दर्ज किया गया है.’’
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.