ठाणे: ठाणे पुलिस ने नियमों व मानकों के उल्लंघन की लगातार शिकायत मिलने के बाद दो स्थानीय बार में छापेमारी की और 13 महिलाओं समेत 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सहायक पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने बताया कि कल शाम काशीमीरा इलाके के दो बारों में छापेमारी की गयी. इन बारों में मानकों के भारी उल्लंघन की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
कुलकर्णी ने बताया कि इनमें काम करने वाली 13 महिलाओं समेत 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में कुछ ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को कथित रूप से ‘‘अश्लील’’ हरकतों में संलिप्त पाया गया और ऐसा करने के लिए उन्हें बार संचालक और ग्राहक प्रोत्साहित कर रहे थे.
कुलकर्णी ने बताया कि कुल 71,100 रुपए नकद जब्त किये गये. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत इन दोनों बार के खिलाफ काशीमीरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.