चंडीगढ़: पंजाब की नाभा जेल से पांच कैदियों के साथ फरार हुए कुख्यात अपराधी विकी गोंडर को पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के एक गांव के पास हुई. सनसनीखेज नाभा जेल ब्रेक मामले के मास्टरमाइंड के साथ एक गैंगस्टर प्रेमा लाहौरिया भी मुठभेड़ में मारा गया.
उन्होंने कहा कि इस दौरान एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया. पंजाब पुलिस के महानिदेशक (इंटेलीजेंस) दिनकर गुप्ता ने चंडीगढ़ में कहा कि पंजाब सीमा से महज 50 मीटर दूर राजस्थान में पक्की गांव के पास हुई इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई (ओसीसीयू) ने किया. एक सूचना के बाद एआईजी गुरमीत चौहान के नेतृत्व में ओसीसीयू की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर छापा मारा. वहां एक अपराधी लखविंदर लाखा ने उन्हें शरण दे रखी थी.
डीजीपी गुप्ता ने कहा, "हमारे दो पुलिसकर्मी, उप निरीक्षक बलजिंदर सिंह और सहायक उप निरीक्षक किरपाल सिंह इस अभियान के दौरान घायल हो गये." पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुख्यात गैंगस्टर को खत्म करने के लिये पंजाब पुलिस की प्रशंसा की है.