देश की राजधानी में बेदम हुई पुलिस, बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाज़ आप इसी से लगा सकते है कि दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.
नई दिल्लीः देश की राजधानी में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. बीती रात करीब 10:00 बजे रवि कुमार नाम का एक दुकानदार अपने हेल्पर के साथ अपनी दुकान को बंद कर रहा था. उसके पास कैश से भरा बैग भी था तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पर पहुंचे और बैग को लूटने की कोशिश की. जब बदमाश बैग लेकर भागने लगे तब दुकानदार रवि और उसके हेल्पर ने बदमाशों का पीछा किया. जिस दौरान बदमाशों ने रवि कुमार और उसके हेल्पर पर गोली चला दी.
लूट की वारदात के बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. रवि कुमार और उसके हेल्पर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ डॉक्टरों ने रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं रवि के हेल्पर का इलाज चल रहा है.
बिहारः पीएम मोदी के लिट्टी-चोखा खाने पर कांग्रेस ने किया तंज तो बीजेपी ने दिया ये जवाबदुकानदार रवि के हेल्पर के बयान पर पुलिस ने लूट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं हत्यारों की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि हत्या की सनसनीखेज वारदात को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने पर बिहार में सियासत गर्म, सुशील मोदी और तेजस्वी यादव आमने सामने