हत्या के आरोपी को एक्स-गर्लफ्रेंड की मृतक से दोस्ती नहीं थी पसंद, दिल्ली पुलिस ने 600 किलोमीटर तक पीछाकर धर दबोचा
दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी में हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 170 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने, 230 लोगों से पूछताछ के बाद करीब 600 किलोमीटर तक पीछाकर आरोपी को पकड़ा.
![हत्या के आरोपी को एक्स-गर्लफ्रेंड की मृतक से दोस्ती नहीं थी पसंद, दिल्ली पुलिस ने 600 किलोमीटर तक पीछाकर धर दबोचा The murder accused did not like the ex-girlfriend friendship with the deceased Delhi Police chased for 600 km and caught ann हत्या के आरोपी को एक्स-गर्लफ्रेंड की मृतक से दोस्ती नहीं थी पसंद, दिल्ली पुलिस ने 600 किलोमीटर तक पीछाकर धर दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/0c10e79e7a6e212b0ae2bb5a50a08c4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी इलाके में हुई सैफ नाम के शख्स की हत्या के मामले में आरोपी असद उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 170 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने, 230 लोगों से पूछताछ के बाद करीब 600 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कानपुर का रहने वाला है और उसने एक लड़की के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
दरअसल, दिल्ली पुलिस को 4 अगस्त को एक शख्स को चाकू मारने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीड़ित का नाम सैफ है. जिसे उसके रिश्तेदारों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल से पुलिस को सैफ के मरने की सूचना मिली. जांच के दौरान चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि इस वारदात को असद उर्फ बिल्ला ने अंजाम दिया है.
दिल्ली में ही काम करता था आरोपी
इसके बाद पुलिस की कई टीम कानपुर के लिए रवाना हो गई लेकिन कानपुर से असद गायब था. जिसके बाद टेक्निकल सर्वेिलांस के जरिए आगरा, कानपुर, फतेहपुर और लखनऊ तक पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और फिर आखिरकार दिल्ली के आनंद विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पूछताछ में असद उर्फ बिल्ला ने बताया कि वह पहले दिल्ली में ही डिलीवरी बॉय का काम करता था.
दिल्ली में उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई थी लेकिन बाद में उससे ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद वो वापस कानपुर चला आया. कानपुर जाने के बाद उसे पता चला की उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड की दोस्ती सैफ नाम के शख्स से हो गई है. ये बात उसे नागवार गुजरी. जिसके बाद इसने ये साजिश रची और अपने एक साथी के साथ मिलकर दिल्ली में सैफ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें:
यूथ अकाली दल नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हमलावर अब भी फरार
तेलंगाना के मेडक जिले में BJP के लोकल नेता का कार में जला शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)