पालनपुर: गुजरात के बनासकांठा जिले में अंधविश्वास का शिकार एक सात महीने की बच्ची बनी है. बीमारी के इलाज के लिए उसे गर्म लोहे से दाग दिया गया और बाद में उसे सेप्टिक हो गया. बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टर ने यह जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि इस दुधमुंही बच्ची को दिल की बीमारी थी और एक सप्ताह पहले उसके माता पिता लखानी क्षेत्र में इलाज के लिए उसे ले गए. जहां उसका कथित इलाज करते हुए गर्म लोहे से दाग दिया गया. उसके इस घाव में सेप्टिक हो गया और उसकी हालत बिगड़ गई.


डॉ. सुनील आचार्य ने बताया कि बच्ची की आवश्यक चिकित्सा करने के बाद सोमवार को छुट्टी दे दी गई. इस जिले में इसी महीने सामने आया अंधविश्वास का यह दूसरा मामला है. बीते दो जून को इसी तरह की घटना में वाव तालुके के वसेडा गांव में एक बच्चे की मौत हो गई थी.