पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई. जिस कार ने टक्कर मारी उसके चालक ने शराब भी रखी थी. मृतक की पहचान एक कॉर्पोरेट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में हुई है. उनका नाम अंकुर खांडेलवाल बताया गया है.
मृतक अंकुर की पत्नी रोशनी खांडेलवाल ने इस मामले में चंदन नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर में कहा गया है कि अंकुल, उनकी पत्नी और उनका 9 साल का बच्चा किसी जानकार के यहां मिलने के लिए गए थे. वे फुटपाथ पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे.
इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और फुटपाथ पर खड़े इन लोगों को अपना शिकार बना लिया. कार की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पास की सोसाइटी की दीवार पर उसने जबरदस्त टक्कर मार दी और पूरी की पूरी कंकरीट की दीवार ढह गई. पुलिस का कहना है कि अंकुर कार और दीवार के बीच आ गया.
जिस सोसाइटी के सामने यह दुर्घटना हुई उसी के कर्मचारी अंकुर को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन, चोटें इतनी गहरी थीं कि डाक्टर उसे बचा नहीं सके. पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम जाविंसन जेम्स है लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहाई भी मिल गई. इधर अंकुर के परिजनों ने इंसाफ की मांग की है.
#justiceforankurkhandelwal हैशटैग से परिजन और मित्र अभियान चला रहे हैं. उनकी मांग है कि चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. आरोपी चालक एक मेडिकल कंपनी में कार्यरत है. मेडिकल कंपनी ने भी अपने इंप्लाई की कारस्तानी पर दुख व्यक्त किया है. जांच में पूरी मदद का आश्वासन कंपनी ने दिया है.
यह भी पढ़ें:
10 सालों से पहचान छिपा कर होटल चला रहा था शातिर अपराधी, गिरफ्तार
इजराइली एंबेसी ब्लास्ट और एंटीलिया के पास विस्फोटक लदी गाड़ी मिलने के तार तिहाड़ इलाके से जुड़े