बिहार : फिर वहशी बनी भीड़, चोरी के आरोप में पीट-पीटकर दो की हत्या
![बिहार : फिर वहशी बनी भीड़, चोरी के आरोप में पीट-पीटकर दो की हत्या Theft Accused Lynched To Death In Bihar बिहार : फिर वहशी बनी भीड़, चोरी के आरोप में पीट-पीटकर दो की हत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/08/09081756/Bihar-police-strike-1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना : बीते रात बिहार के रोहतास में भीड़ ने फिर एक कांड को अंजाम दिया है. लोगों ने कानून को हाथों में लेते हुए चोरी के आरोप में दो लोगों की इतनी पिटाई कर दी कि उनकी मौत हो गई. घटना कोचस थाना के परसिया की है. इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के हाथपांव फूले हुए हैं. जांच का दावा भी किया गया है.
इसी दौरान किसी ने शोर मचा दिया और इलाके के लोग मौके की तरफ भागे
बताया जाता है की बीते रात परसिया में करीब आधा दर्जन चोरों ने एक बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. इसी दौरान किसी ने शोर मचा दिया और इलाके के लोग मौके की तरफ भागे. बाकी चोरी के आरोपी तो भाग निकले लेकिन दो को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.
उन्हें इतना पीटा गया कि एक की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गयी
पकड़ में आने के बाद चोरी के दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई हुई. उन्हें इतना पीटा गया कि एक की तो घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकी दूसरा अस्पताल पहुंचाने के दौरान मर गया. बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई थे. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिय सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)