नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के सरस्वती विहार स्थित आवास में रविवार को चोरी की घटना हुई है. इस संबंध में सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है. बता दें कि सत्येंद्र जैन अपने सरकारी आवास में रहते हैं और उनका यह आवास पिछले छह महीनों से खाली था. घटना के बारे में सत्येंद्र जैन को पड़सियों ने सूचना दी. घर में चोरी के बाद सत्येंद्र जैन ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस का भय चोरों के मन से खत्म हो गया है.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने चोरी की घटना के बाद कहा, “सरस्वती विहार इलाके स्थित मेरे घर में चोरी. सभी मंजिलों पर घंटों सघन तलाशी हुई. समाज विरोधी तत्वों और चोरों को दिल्ली पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है.”





इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि एक टीम स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर जांच के लिये गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के घर से बाथरूम और किचन के सामान के साथ महंगे शो केसेस भी गायब मिले.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- ‘वो जो मुश्किलों का अंबार है, वहीं तो मेरे हौसलों की मीनार है’


Howdy Modi: ट्रंप ने मोदी को बताया ‘वफादार दोस्त’, कहा- वह भारत में शानदार काम कर रहे हैं


Howdy Modi: इमरान से मिलने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘कट्टरपंथी इस्लाम से एकजुट होकर लड़ेंगे भारत-अमेरिका’