नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर बने 'बॉयज लॉकर रूम' नाम के ग्रुप के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ग्रुप के जिस एडमिन को गिरफ्तार किया है वो नोएडा के नामी स्कूल का छात्र है. साइबर सेल के सूत्रों के मुताबिक आरोपी छात्र ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर इस ग्रुप की शुरुआत थी. साइबर सेल की टीम ने उसे नोएडा से गिरफ्तार किया है. साइबर सेल के सूत्रों की माने तो ग्रुप के 27 लोगों की पहचान हो चुकी है और 12 लोगों के मोबाइल जब्त किए गए है. इन सभी के मोबाइल की जांच की जा रही है.
सूत्रों का ये भी कहना है कि इस ग्रुप में दिल्ली के तो छात्र थे ही, इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के भी छात्र शामिल थे. साइबर सेल ने इंस्टाग्राम से इस ग्रुप की पूरी डिटेल्स मांगी है क्योंकि ग्रुप की चैट वायरल होने के बाद ग्रुप को डिलीट कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस एक नाबालिग छात्र को पहले ही पकड़ चुकी है.
मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मामला सामने के बाद छात्रों ने अपने अपने मोबाइल से ग्रुप डिलीट कर दिया. पुलिस अब मोबाइल की जांच कर रही है और तकनीक की मदद से डिलीट किए गए ग्रुप की जानकारी हासिल करने में लगी है.
क्या था मामला
दरअसल 'बॉयज लॉकर रूम' नाम से दिल्ली के कुछ छात्रों ने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप बनाया था. ये ग्रुप पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर एक्टिव था. इसमें दिल्ली के नामी स्कूल के छात्र थे. जोकि 11वीं और 12वीं के बताए जा रहे है. ये छात्र 'बॉयज लॉकर रूम' नाम के इस ग्रुप में लड़कियों की फोटो डाल कर उस पर गंदी टिप्पणी कर रहे थे. फिलहाल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की टीम इस मामले की जांच कर रही है. साइबर सेल के सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 53 हजार के करीब पहुंची, अबतक 1783 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े
PM मोदी ने कहा- सामूहिक प्रयासों से मौजूदा विपदा हटेगी, बुद्ध का दर्शन दुनिया को दिशा देगा
'Boys Locker Room' मामले में हो सकती है और गिरफ्तारियां, साइबर सेल ने की 27 लोगों की पहचान
मनोज वर्मा
Updated at:
07 May 2020 10:23 AM (IST)
'बॉयज लॉकर रूम' ग्रुप के मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
साइबर सेल 27 लोगों की पहचान कर चुकी है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -