शक की ये वजहें थी
जांच के दौरान पुलिस को कई चीजों को लेकर शक हुआ था. एक शक जो सबसे अहम है वो प्रेम प्रसंग... उसके अवाला पुलिस को 5 कड़ियां ऐसी मिली जिससे शक की सुई सीधे कथित कातिल तक पहुंची.
- पुलिस को शक हुआ कि आखिरी बार शैलजा कार में एक शख्स के साथ दिख रही थी और वो शख्स निखिल राय हांडा था.
- वीडियो के मुताबिक शैलजा आराम से बैठकर कार में जा रही है यानी कि जोर जबरदस्ती या अगवा जैसी बात वीडियो में दिखते तक सामने नहीं आ रही है.
- पुलिस को शक है कि शैलजा का उस शख्स से कार में झगड़ा हुआ हो और फिर बात इतनी बढ़ गई हो कि उसने चाकू से उसकी हत्या कर दी.
- हत्या करके रोड पर फेंकने के बाद गाड़ी से कुचले जाने के निशान भी मौके से मिले.
- पुलिस जिन कड़ियों को जोड़कर सबूत जुटा रही थी उसके मुताबिक इस हत्या में शैलजा के जानने वाला का ही हाथ था.
ऐसे मिला पुलिस को सुराग
पुलिस कत्ल के इस केस में सिल्वर रंग की एक होंडा सिटी कार की तलाश करने लगी. सीसीटीवी में शैलजा इसी रंग की कार में एक शख्स के साथ जाती हुई दिख थी. पुलिस ने कल ही शक जता दिया था कि इस मर्डर केस में कोई जान पहचान वाला शामिल है.
जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही थी वैसे वैसे एक शख्स के आसपास हत्या का ये पूरा मामला सिमटता जा रहा था. शैलजा की मर्डर मिस्ट्री में जो भी सबूत सामने आये उसमें शक सेना के ही एक दूसरे मेजर पर जाने लगा. जो कि शैलजा के पति अमित के साथ ही अरुणाचल प्रदेश के दीमापुर में पोस्टेड था. दिल्ली के नारायणा थाने की पुलिस को अमित द्विवेदी ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक शक उसी मेजर पर जताया. बताया जा रहा है कि तीस साल की शैलजा उस शख्स को पहले से जानती थी.
बता दें कि शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी नागालैंड के दीमापुर में पोस्टेड हैं. इन दिनों ट्रेनिंग के लिए पत्नी के साथ दिल्ली आए हुए हैं. जिस मेजर को गिरफ्तार किया गया है वो भी दीमापुर में ही पोस्टेड है.