चेन्नई में चोरों ने चुराए 60 हजार रुपये के ब्रांडेड जूते
चेन्नई के एक शख्स ने अपनी शिकायत में कहा है कि चोरी हुए सभी जूते उसके घर के बरामदे में रखे थे. मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. करीब एक घंटे बाद जब वह घर से बाहर निकले तो उसे सारे जूते गायब मिले.
चेन्नई: चेन्नई की सचिवालय पुलिस को इन दिनों जूता चोर की तलाश है. आप सोच रहे होंगे कि पुलिस जूता चोर को क्यों तलाश रही है? दरअसल, चेन्नई के किल्पाक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने 10 जोड़ी ब्रांडेड जूते चोरी होने की शिकायत दर्ज की है. जूतों की कीमत लगभग 60 हजार रुपये की बताई जा रही है. जिस व्यक्ति ने जूता चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है उसका नाम अब्दुल हफीज है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अब्दुल हफीज ने अपनी शिकायत में लिखा कि चोरी हुए सभी जूते उसके घर के बरामदे में रखे थे. मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. करीब एक घंटे बाद जब वह घर से बाहर निकले तो उनके सारे जूते गायब मिले. अब्दुल हफीज ने अपनी शिकायत शहर के सचिवालय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. उसका शक है कि आस-पास के लड़कों ने इस हरकत को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस जूता चोर तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता और यातायात प्रभारी की बीच सड़क पर नोंकझोक का वीडियो वायरल