देहरादून : उत्तराखंड हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में गुरुवार को एक संदिग्ध धमकी भरा खत मिला है. पतंजलि के सुरक्षा अधिकारी ने बहादराबाद थाने में इसकी शिकायत दी है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. पत्र में पतंजलि योगपीठ संस्थान को आईएसआई की खास नजर में बताया है.


'जानकारी मिली है कि हरिद्वार में चारों ओर आतंकी घूम रहे हैं'


पत्र में लिख गया है कि अज्ञात लोगों से जानकारी मिली है कि हरिद्वार में चारों ओर आतंकी घूम रहे हैं. वह कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. उनकी विशेष निगाह पतंजलि योगपीठ संस्थान पर है. जिसके चलते वह पतंजलि पर अटैक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें : देश की 10 'मौतें' जिन पर अभी भी बरकरार है 'रहस्य' 


बहादराबाद पुलिस पतंजलि पर विशेष निगाह रख रही है


पत्र पढ़ने के बाद पतंजलि में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सुरक्षा अधिकारी मांगेराम ने इसकी तहरीर हरिद्वार के बहादराबाद थाने में देकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है. पत्र कहां से आया है, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है. उधर बहादराबाद पुलिस पतंजलि पर विशेष निगाह रख रही है.


प्रत्येक सुरक्षाकर्मी को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं


जबकि पतंजलि ने भी अपनी सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया है. प्रत्येक सुरक्षाकर्मी को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं. उधर इस मामलें की गम्भीरता को उत्तराखण्ड अपर पुलिस महानिदेशक के अनुसार स्थानीय पुलिस थाने ने मामलें में मुकदमा लिख पूरे प्रकरण में छानबीन कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें : अगर इनको कहीं देखा है तो तुरंत बताईए पुलिस को, ये हैं यूपी के 'मोस्ट वांटेड'