(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महिला से बदसलूकी के आरोप में आप के तीन विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने विधानसभा परिसर में एक महिला से बदसलूकी करने की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में पिछले 28 जून को आप विधायक अमानतुल्लाह खान, सोमनाथ भारती और जरनैल सिंह पर महिला ने गालीगलौच और हाथापाई करने के आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
विधानसभा की कार्यवाही देखने गई थी महिला
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यह वारदात उस समय हुई जब वह विधानसभा की कार्यवाही देखने गई थी.
महिला ने शिकायत में कहा कि. “मुझे दर्शक दीर्घा का पास नहीं मिल पाने के कारण मैं विधानसभा भवन के बाहर खड़ी थी, उसी समय आपस में झगड़ रहे कुछ लोगों का समूह मेरे पास आया और मेरे साथ धक्कामुक्की की. फिर वे लोग मुझे जबरन एक कमरे में ले गये और मेरे साथ मारपीट की.”
आप नेता ने एफआईआर को बदले की कार्रवाई बताया
पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बीच आप नेता संजय सिंह ने इसे केन्द्र सरकार की पुलिस के जरिए की गई बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि आप के सत्ता में आने के बाद अब तक पार्टी के 15 विधायकों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है.
आप की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप के विधायकों की गिरफ्तारी के मामलों में पुलिस जांच का परिणाम बेहद निराशाजनक रहा है. पुलिस को इन मामलों में अदालत में मुंह की खानी पड़ी है.