नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के गैंगस्टर बदन सिंह उर्फ बद्दो को पुलिस कस्टडी से भगाने में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी क्राइम डॉ जी राम गोपाल नाइक का कहना है कि आरोपियों के नाम सोनू, दीपिन और लल्लू हैं. तीनों को श्रीनिवासपुरी बस स्टॉप के पास से पकड़ा गया है. यूपी पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी पर 25-25 हज़ार का ईनाम रखा हुआ था. बद्दो को भगाने की साजिश पिछले 6 महीने से रची जा रही थी, जिसके लिए सोनू ने कई बार जेल में बदन सिंह से मुलाकात की थी और 28 मार्च से पहले जेल में मुलाकात कर बद्दो को सारी प्लानिंग समझा भी दी थी.


कैसे हुआ था फरार
बदन सिंह उर्फ बद्दो 28 मार्च को यूपी पुलिस की हिरासत से फरार हुआ था. उसे पेशी के लिए फर्रुखाबाद जेल से गाज़ियाबाद कोर्ट लाया गया था. पेशी के बाद बद्दो ने साथ आए 8 पुलिस कर्मियों को मेरठ के एक होटल मुकुट महल में पार्टी दी, जहां उन्हें शराब भी पिलवाई गई. शराब में नशीली गोलियां भी मिलाई गयी थी. जिसके बाद पुलिस वाले बेहोश हो गए और बद्दो होटल के बाहर खड़ी एक सिल्वर कलर की सेंट्रो कार में सवार होकर फरार हो गया और वहां से भाग निकला.


बीएसपी नेता संजय गुर्जर हत्या कांड की सुनवाई के लिए लाया गया था बद्दो
बदन सिंह उर्फ बद्दो फर्रुखाबाद जेल में बंद था. बद्दो को गाज़ियाबाद अदालत ने साल 2017 में रविन्द्र गुर्जर हत्याकांड के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई थी. तभी से बद्दो जेल में था. 28 मार्च को बद्दो को एक अन्य मामले की सुनवाई के लिए लाया गया था. यह मामला मेरठ के बीएसपी नेता और जिला पंचायत सदय संजय गुर्जर की हत्या से जुड़ा था, जिसमें बद्दो आरोपी है.


बद्दो की तलाश जारी है
क्राइम ब्रांच के डीसीपी नाइक का कहना है कि क्राइम ब्रांच बद्दो को तलाशने में जुटी है. उसका बेटा सिकंदर भी इस साजिश में शामिल है.


फ़िल्म के अलावा रियल लाइफ में भी विलेन का साथी बना लल्लू
पुलिस का कहना है कि लल्लू मक्कड़ उर्फ जीत सिंह मक्कड़ एक पंजाबी फिल्म में विलेन के साथी का रोल कर चुका है. लेकिन अब वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. सोनू का स्पोर्ट्स गुड्स का बिजनेस है.


मुरली मनोहर जोशी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात


यह भी देखें