कोलकाता: शहर के पार्क सर्कस इलाके में एक सुनसान उपनगरीय रेलवे स्टेशन के पास एक महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.


पीडि़ता द्वारा सियालदह राजकीय रेल पुलिस में की गयी शिकायत के अनुसार वह आधी रात के आसपास सियालदह दक्षिण खंड के पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन के पास शौच कर रही थी तब तीनों आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया.


अधिकारी के अनुसार महिला के चीख पुकार करने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उसे बचाया, बाद में उसने शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने कहा, ‘‘हम महिला की शिकायत को लेकर जांच कर रहे हैं.


ऐसा लगता है कि उसने जो बताया है कि उसमें कुछ विसंगतियां हैं. पीडि़ता की चिकित्सा जांच की जा रही है.’’