शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित गोकशी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को आज गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से तीन क्विंटल कथित गौ मांस भी बरामद किया गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने आज बताया कि पुलिस को सूचना मिली की वरकली गांव में गोकशी हो रही है. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर महफूज के घर से तीन लोगों इकरार, इसरायल एवं बबलू उर्फ आमिर को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने महफूज के घर से तीन क्विंटल कथित गौ मांस के अलावा गोकशी के हथियार भी बरामद किये. पुलिस की कार्रवाई के बाद से हिंदूवादी संगठनों के लोग गांव में एकत्र हो गए. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
सिंह ने बताया कि आरोपी महफूज मौका पाकर घर से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.