नई दिल्ली: रेप के आरोप के बाद फरार चल रहे बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. बुधवार को सीबीआई ने बाबा पर तीन केस दर्ज किए हैं जिनमें से दो केस में बाबा पर रेप का आरोप है.


पहले मामले में बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित पर रेप का केस दर्ज किया गया है तो वहीं दूसरे मामले में रेप के साथ-साथ क्रिमिनल इंटेंशन का केस दर्ज किया गया है. बाबा के खिलाफ तीसरा मामला आश्रम में जांच के लिए गई हाई कोर्ट कमेटी के साथ मारपीट करने और उन्हे बंधक बनाने का है.


हालांकि दिल्ली स्थित आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी के संचालक बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने पहले भी बाबा वीरेंद्र देव के ठिकानों पर छापेमारी की थी और कई लड़कियों को बाबा के चंगुल से बाहर निकाला था. एबीपी न्यूज़ पर बाबा के जुल्मों की पीड़ित कई लड़कियों ने बाबा के कुकर्मों का खुलासा किया था.


आपको बता दें कि 12 नवंबर को एबीपी न्यूज़ ने अपने कार्यक्रम 'सनसनी' में दिल्ली के रोहिणी में मौजूद बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित और उसके आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के साम्राज्य का भंडाफोड़ किया था.