छात्र की मौत के मामले में, तीन सहपाठियों को पकड़ा गया
पुलिस ने बताया कि संदेह है कि मारपीट के दौरान अंदरूनी रूप से चोट लगने के कारण छात्र की मौत हो गयी.
नई दिल्ली: पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में नौंवी कक्षा के एक छात्र की रहस्यमयी मौत के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया है. तुषार (16) को कुछ दूसरे छात्रों ने स्कूल के बाथरूम में बेहोश पाया था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से बाद में जीटीबी अस्पताल ले भेजा गया. वहां पर छात्र को मृत घोषित कर दिया गया.
सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि शौचालय में कुछ छात्र घुसे थे और उन्होंने उसके नाक और मुंह पर मुक्के मारे थे. पुलिस ने बताया कि संदेह है कि मारपीट के दौरान अंदरूनी रूप से चोट लगने के कारण छात्र की मौत हो गयी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन तीन छात्रों से उसका झगड़ा हुआ था, उन्हें पकड़ लिया गया है. वे सभी नाबालिग हैं.
पकड़े जाने वाले सहपाठियों में एक छात्र फरार है. छात्र के परिजन का कहना है कि उसके साथ कई छात्रों ने मारपीट की थी. पुलिस ने बताया कि लड़के के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली में हुआ रायन स्कूल जैसा मामला, स्कूल में नौवीं क्लास के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत