मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित तीन प्रॉपर्टीज़ कुल 9 करोड़ रुपये में नीलाम हो गई है. इन संपत्तियों को बुरबानी ट्रस्ट ने खरीदा है. चर्चगेट इलाके के इंडियन मर्चेंट चैंबर में आज ये नीलामी हुई.


दाऊद इब्राहिम के घर, होटल और गेस्ट हाउस की नीलामी हुई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील भूपेंद्र भारद्वाज ने अफ़रोज़ होटल और औरंगाबाद की एक संपत्ति के लिए बोली लगाई पर खरीद नहीं पाए. कुल चार से पांच लोगों ने नीलामी में बोली लगाई.


दाऊद की संपत्तियां जिनकी नीलामी होनी है-

कुल तीन संपत्तियां नीलाम हुई हैं और कुल नीलामी की करम करीब 9 करोड़ है.

संपत्ति-1:

डामबरवाला बिल्डिंग - पाकमोडिया स्ट्रीट, मुंबई
नीलामी की शुरुआती कीमत- 1 करोड़ 55 लाख 76 हजार
नीलामी में बीकी- अभी कीमत का पता नहीं चला है

संपत्ति-2:

होटेल रौनक अफरोज- पाकमोडिया स्ट्रीट, मुंबई
नीलामी की शुरुआती कीमत- 1 करोड़ 18 लाख 63 हजार
नीलामी में बीकी-  4 करोड़ 52 लाख 53 हजार

संपत्ति-3:

शबनम गेस्ट हाउस- पाकमोडिया स्ट्रीट, मुंबई
नीलामी की शुरुआती कीमत- 1 करोड़ 21 लाख 43 हजार
नीलामी में बीकी- अभी कीमत का पता नहीं चला है

आपको बता दें कि दाऊद की प्रॉपर्टी की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 12 लोगों ने जानकारी मांगी थी.


सरकार को उम्मीद थी कि इस बार दाऊद की प्रॉपर्टी हर हाल में नीलाम हो जाएगी और ऐसा हुआ.


खास बात ये है कि नीलामी से पहले हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा था कि वो कि दाऊद के होटल अफरोज़ को खरीदकर वहां निशुल्क शौचालय बनाएंगे.



File-Photo

नीलामी के लिए राज्य सरकार के रेवेन्यू विभाग ने अखबारों में इश्तेहार भी दिया था. साल 2015 में भी दाउद की संपत्ति की नीलामी हुई थी. पत्रकार बालाकृष्णा ने दाऊद के रौनक अफ़रोज़ होटल नीलामी में खरीदा था पर 30 लाख की जमाराशि के बाद वो बाकी के 4 करोड़ नहीं दे पाए इसलिए होटल की नीलामी फिर से होगी.


पिछली नीलामी में दाउद की हरे रंग की कार को स्वामी चक्रपाणी ने 32 हजार में खरीदा था और गजियाबाद में आतंक का प्रतीक बताकर आग के हवाले कर दिया था. बोली लगाने वालों को अंडरवर्ल्ड की धमकी का भी सामना करना पड़ा है. ऐसे पर कितने इच्छुक ख़रीददार सामने आते है यह देखना होगा.